

मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित दर्रीघाट में सरस्वती इंटरप्राइजेज में बीती रात चोरी की घटना हुई। बिलासपुर के फजलवाड़ा निवासी अंचल विश्वकर्मा की बीएसएनएल टावर के पास सरस्वती इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक एवं घरेलू उपकरणों का दुकान है। हर दिन की तरह वे दुकान मे ताला लगाकर घर चले गए थे। इसी बीच शुक्रवार और शनिवार के दरमियानी रात चोरों ने उनके दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अंचल विश्वकर्मा ने अपने दुकान और मकान की देखभाल के लिए रतन डेहरिया को चौकीदार रखा हुआ है जो अपने पूरे परिवार के साथ वही रहता है। शनिवार सुबह रतन डहरिया ने फोन कर अंचल विश्वकर्मा को बताया कि दुकान के पीछे तरफ के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे थे जिन्होंने दरवाजे के कुंडे को अटासकर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के गल्ले में रखे ₹4000 नगद समेत लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ति, 15 नग सीलिंग पंखा, तीन नग कुलर का मोटर, एक नाग क्राउन कंपनी का एलइडी टीवी, एक नग मिक्सी, एक नग एग्जास्ट पंखा आदि चोरी की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹25,000 बताई जा रही है
चोर रात 2:00 बजे से सुबह 4:00 बजे के बीच दुकान में घुसे थे। इधर पुलिस ने जांच पड़ताल में दुकान के सामने स्थित ढाबे में चोरी की कुछ सामग्री पाई है । ढाबे में लगे सीसीटीवी की मदद से भी पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। चोरी की कुछ सामग्री आखिर ढाबा में कैसे पहुंची और ढाबा मालिक की घटना में क्या भूमिका है इस पर भी मस्तूरी पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सरस्वती इंटरप्राइजेज में इससे पहले भी दो-तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है।
