
आकाश मिश्रा

21वीं सदी में भी ग्रामीणों के मन में जादू टोने को लेकर जड़े इतनी गहरी है कि अक्सर इसी वजह से वे बड़े अपराध को अंजाम दे जाते हैं। पिछले रविवार को ग्राम शुक्ला भाटा विचारपुर में हुई महिला की हत्या के तार भी ऐसे ही अंधविश्वास से जुड़े हुए हैं। गांव में रहने वाला मालिक राम यादव रविवार दोपहर 3:00 बजे सेत गंगा सब्जी बाजार खरीदारी के लिए गया था। उस दौरान उसकी पत्नी कुमारी बाई घर पर अकेली थी। शाम को जब मालिक राम यादव लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ी हुई है।
पुलिस के लिए भी हत्या की यह गुत्थी आसान नहीं थी। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो जानकारी मिली की मालिक राम यादव का नाबालिक भतीजा शाम को गांव के आसपास देखा गया था ।पड़ोस में रहने वाली बालिका ने भी बताया कि भतीजा को उसने घर के करीब ट्यूबेल पर हाथ पैर होते देखा था। उस दौरान उसके कपड़े पर खून के छींटे लगे थे। पुलिस ने शक के आधार पर जब नाबालिक भतीजे को कस्टडी में लिया तो पता चला कि उसने ही अपने मामा की मदद से कुमारी बाई की हत्या की थी। उसने चाकू मारकर अपनी ही ताई की जान ली थी क्योंकि उसे शक था कि उसकी बड़ी मां यानी ताई जादू टोना करती है, जिसके चलते ही उसके पिता की मौत हुई है। इतना ही नहीं उसकी भाभी के पहले बच्चों की मौत के पीछे भी उसे यकीन था कि बड़ी मां का जादू टोना ही दोषी है, इसलिए वह अपनी बड़ी मां की हत्या के इरादे से अपने रिश्तेदार मामा राधे यादव के साथ बाइक पर सवार होकर गांव पहुंचा था। मामा को गांव के बाहर रोड पर इंतजार करने के लिए कहकर वह अपनी बड़ी मां के घर गया, जहां उसने चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए नाबालिक के पास से चाकू बरामद कर लिया है। वहीं उसे गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।
