सिलसिलेवार लूट की घटनाओं से थर्राया शहर, देर रात और तड़के लूटेरे सक्रिय, आईटीआई के छात्र पर चाकू से भी किया हमला

बिलासपुर में एक के बाद एक दो लूट की घटनाएं हुई है। एक वारदात में दो बाइक सवार लुटेरों ने आईटीआई के छात्र को चाकू भी मार दिया। दूसरी घटना में बाइक सवार लुटेरों ने लैब कर्मी को लूट का शिकार बनाया। जशपुर जिले के आस्ता में रहने वाला रंजीत कुमार ताम्रकार मस्तूरी में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिन पहले वह अपने घर आया था जब वह बस में सवार होकर बिलासपुर आने के लिए निकला तो सुबह करीब 4:00 बजे उसकी बस जरहा भाटा मंदिर चौक पहुंची, जहां से उतरकर वह पैदल ही पुराना बस स्टैंड जा रहा था। रंजीत मगरपारा रोड पहुंचा ही था कि उसी समय बाइक में सवार कुछ लड़के पहुंचे और उससे टाइम पूछा। इसके बाद बदमाशों ने उससे पैसे मांगे । जब छात्र ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। लुटेरों की हरकत देखकर रंजीत ने शोर मचाया और बहादुरी दिखाते हुए उन्हें पकड़ने की भी कोशिश की। रंजीत ने बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया। पकड़े जाने के डर से लुटेरे भाग खड़े हुए, जिसके बाद घायल छात्र ऑटो में बैठकर जिला अस्पताल पहुंचा। इलाज कराने के बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

इसी तरह की दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। सरकंडा के कपिल नगर निवासी गंगाधर चंद्रा बालाजी ब्लड बैंक में काम करते हैं। वो रविवार देर रात अपनी बाइक से मंगला चौक से महादेव अस्पताल जाने के लिए निकले थे। देर रात जब वो भारती नगर चौक के पास पहुंचे तभी उनके मोबाइल पर कॉल आया। वह बाइक सड़क किनारे खड़ा कर बात करने लगे। इसी बीच बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उससे मोबाइल और पैसे लूट लिए। गंगाधर ने शोर मचाया लेकिन वहां कोई नहीं था जो उनकी मदद करता। इसकी शिकायत थाने में की गई है।


एक दिन पहले ही पचपेड़ी के बोहारडीह निवासी माखनलाल पटेल को भी बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया था। सिलसिलेवार इन घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि लुटेरों का कोई खास गैंग बिलासपुर और आसपास सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!