
आकाश मिश्रा

डीजे एक्सपो का राज्य स्तरीय आयोजन व भव्य मेला धमतरी में सम्पन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख डीजे संचालक शामिल हुए। जिसमें मुंगेली जिले के जिलाध्यक्ष तरुण पाटले सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। प्रदेश के अनेक जिला अध्यक्ष डीजे संचालकों से हुई चर्चा पर संगठन को नई दिशा देने पर चर्चा हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े व्यापारी डीजे साउंड धुमाल और टेंट लाइट का बाजार व प्रदर्शनी लगाया गया।
छत्तीसगढ़ में डीजे यूनिटी की एकता सबसे ज्यादा मुंगेली में है और इस अवसर पर डीजे यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू कर्मा डीजे मुंगेली ने डीजे एक्सपो आयोजक को भी शॉल देकर सम्मानित किया। डीजे यूनिटी जिला मुंगेली को एक्सपो आयोजक के द्वारा मंच पर स्वागत किया गया। वहीं डीजे संघ प्रमुख मुंगेली ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी जिला में डीजे यूनिटी बनाकर काम करने व संगठित रहने का आह्नान किया।
