Wed. Jan 15th, 2025

बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामराव से की विस्तार से चर्चा, उनके क्रियाकलाप के बारे में ली जानकारी

बिलासपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने यहां मैराथन बैठक ली और जनसभा की। उन्होंने शुरुआत हालांकि बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा से किया है, लेकिन आने वाले दिनों में वे बिलासपुर लोकसभा के 8 विधानसभा सीटों पर इसी तरह बैठक और सभा लेंगे। बिलासपुर लोकसभा के प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शुक्रवार को अपने प्रवास के दौरान एसईसीएल रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की। डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में विधानसभा स्तरीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया , जहां आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्हें रिचार्ज किया। उन्होंने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों तक जानकारी पहुंचाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाना है, तो वहीं राज्य सरकार की नाकामी भी गिनाना है। इसे लेकर उन्होंने पार्टी नेताओं को रणनीति बनाने के निर्देश दिए। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने का पार्टी की तरफ से आग्रह किया गया। डॉ रमन सिंह ने आगामी विधानसभा में पुरजोर वापसी की बात कहते हुए जीत का मंत्र दिया। इस दौरान उनसे मिलने पहुंचे नेताओं में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व सांसद लखनलाल साहू , जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव आदि मौजूद रहे।


यहां डॉक्टर रमन सिंह ने वी रामाराव से विस्तार से चर्चा की। उनसे जानना चाहा कि बतौर बतौर कोरबा विधानसभा प्रभारी अब तक उनकी क्या उपलब्धि रही। इसकी जानकारी भी उन्होंने हासिल की। वी रामराव ने डॉक्टर रमन को बताया कि वे अब तक दो कामयाब बैठक ले चुके हैं। साथ ही आगामी 20 जनवरी को दुर्ग में होने वाले मोर आवास मोर अधिकार योजना की नाकामी को लेकर आयोजित प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन की भी तैयारी वे पुरजोर तरीके से कर रहे हैं ।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जीत का मंत्र देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी , बढ़ते अपराध पर प्रदेश सरकार की नाकामी, बिजली बिल हाफ योजना के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी जैसे मुद्दों को लगातार जनता के सामने रखें। उन्होंने वादा किया कि जल्द ही वे बिल्हा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में भी इसी तरह कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा के लिए बिलासपुर आएंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!