मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहारसी मंडल के अंतर्गत ग्राम सोन में युवा मोर्चा की बैठक आयोजित की गई! बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या मुख्य रूप से शामिल हुए जिला मंत्री एस कुमार मनहर एवं प्रदेश से मंडल प्रभारी के रूप में निलेश गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए, युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष ने बताया कि भूपेश सरकार जो कि हर मोर्चे पर फेल है, युवाओं को ठगने का काम किया है एक तरफ छत्तीसगढ़ के स्वयंभू घोषित कका अपने आप को कहता है कि कका अभी जिंदा है लेकिन वास्तव में कका अभी जिंदा नहीं है कका भारी शर्मिंदा है क्योंकि बेरोजगारों को 4.6 साल तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया और जब अब चुनाव आया है, चला चली की बेला में युवाओं को रिझाने के लिए घड़ियाली आंसू की तरह बेरोजगारी भत्ता का लाली पॉप दे रहे हैं! हमारे युवा बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए पढ़ाई नहीं किए हैं !यह सब रोजगार पाने के लिए पढ़ाई की है, भूपेश बघेल शर्मिंदा के साथ-साथ भारी उसनिंदा भी है क्योंकि एक तरफ तो कहते हैं कि, छत्तीसगढ़ में 0.1% बेरोजगार है अगर 0.1% बेरोजगार है तो 19 लाख से ज्यादा युवा पंजीकृत कैसे हुए ,भूपेश मतलब, झूठ ,लबारी, फरेब, धोखा ,भूपेश मतलब गोबर घोटाला, भूपेश मतलब शराब घोटाला, भूपेश मतलब व्यापम घोटाला, भूपेश मतलब पीएससी घोटाला, भूपेश मतलब ट्रांसफर उद्योग, भूपेश मतलब कोयला घोटाला, भूपेश मतलब रेत माफिया, भूपेश मतलब बाहरी व्यक्तियों को व्यवसाय देना, भूपेश मतलब छत्तीसगढ़ीयों को नरवा, गरवा, घुरुवा बारी के नाम पर उलझा कर रखना ,भूपेश मतलब अराजकता, भूपेश मतलब भय, भ्रष्टाचार, जबरन उगाही यह सारा काम भूपेश सरकार में हो रहा है! वही युवा मोर्चा प्रभारी निलेश गुप्ता ने युवाओं से कहा कि आने वाले समय में सभी युवा राष्ट्र हित में काम करने वाले भाजपा की सरकार बनाने में छत्तीसगढ़ में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
छत्तीसगढ़ में सरकार बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे, छत्तीसगढ़ में 21 परसेंट से ज्यादा युवा इस बार छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है! मंच को एस कुमार मनहर एवं मंडल महामंत्री रामनिवास साहू एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नायक ने भी मंच को संबोधित किया! सोन के कुछ युवाओं ने छत्तीसगढ़िया रेप सुनाया, युवाओं ने बड़े जोश और उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ में फिर से भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने और इस भ्रष्ट कांग्रेसी सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्रप्रकाश सूर्या, एसके मनहर निलेश गुप्ता ,महामंत्री रामनिवास साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नायक, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष लोकनाथ बंजारे, उपाध्यक्ष पितांबर पटेल, दिनेश तिवारी, बजरंग पटेल, खिलावन साहू ,शैलेंद्र साहू ,अरुण सेन, निलेश श्रीवास ,अयोध्या ,त्रिभुवन ,उमेश पटेल, धनंजय ,राजू वर्मा ,जगदीश आदि बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए