आकाश मिश्रा

हिंदुत्व जागरण हेतु राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान चालीसा कर हिंदुत्व जागरण हेतु चर्चा हेतु ग्रामीणों की साप्ताहिक बैठक रखी जाती है जिसमें अलग-अलग ग्रामों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर धर्म संगत चर्चा की जाती है। इसी क्रम में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के सीपत के आगे धनिया ग्राम में स्थित मां मनकेश्वरी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंदुत्व जागरण विषय पर चर्चा की गई जिसमें बिलासपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे , वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से भुवन सिंह, संघ परिवार की ओर से विधि समन्वय की ओर से एससी शुक्ला हिंदू समाज की ओर से धनंजय गिरी गोस्वामी सहित ग्राम धनिया के सैकड़ों युवा माताएं बहने बुजुर्ग उपस्थित रहे। इन आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में हिंदुत्व के प्रति जागरूकता बढ़ने का दावा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!