मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुली, लूथरा, ऊनी, हरदुली, अमानारा, उड़ान्गी, आदि ग्राम पंचायत में आम जनता एवं जनप्रतिनिधि से मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोगों के साथ दमदारी के साथ अपनी बात को रखते हैं! आने वाले समय पर भारतीय जनता पार्टी को और कैसे मजबूत किया जा सकता है इस पर चर्चा करते हैं साथ ही वर्तमान कांग्रेस सरकार जोकि सिर्फ छत्तीसगढ़िया वाद की बात करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ कि विकास की कोई बात नहीं करते युवा तरुणाई , पढ़ने वाले बच्चों को सिर्फ बाटी भंवरा, गिल्ली_ डंडा, फुगड़ी, में उलझा कर रखे हैं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने तीखे सवाल किए क्या कांग्रेस सरकार इन खेलों को अंतरराष्ट्रीय खेल में मान्यता दिला पाएगा या देगा क्या इन खेल से छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य सवर पाएगा???

इस सरकार को छत्तीसगढ़ से बदलना है क्योंकि छत्तीसगढ़िया को बाटी भंवरा गिल्ली डंडा फुगड़ी में उलझा कर रखे हैं जबकि बाहरी व्यक्तियों को राज्यसभा भेजते हैं रेत का ठेका, कोयला का ठेका, अन्य खनिज रॉयल्टी का काम या शासन की योजनाओं में भागीदारी की बात हो तो छत्तीसगढ़ी यों को नहीं दिया जाता उस समय इनको छत्तीसगढ़िया वाद याद नहीं आता नवंबर 2023 में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनानी है इस मुहिम के साथ सभी से मिलते हैं की बदलो, बदलबो, बदलबो ऐ दारी छत्तीसगढ़ के कांग्रेश भ्रष्ट सरकार ला जरूर बदलबो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!