पिछले तीन-चार दिनों से अकेली रहने वाली महिला की घर पर पड़ी थी लाश और पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी, दुर्गंध उठने से हुआ खुलासा

सरकंडा क्षेत्र के अरविंद नगर में एक मकान से तेज दुर्गंध आ रही थी। मकान का दरवाजा भी पिछले कुछ दिनों से खुला नहीं था। अनहोनी की आशंका से आसपास रहने वालों ने सरकंडा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बंद मकान का दरवाजा खोला तो मकान के अंदर शिवकुमारी नाम की महिला मुंह के बल गिरी हुई थी और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार लाश तीन से चार दिन पुरानी थी और सड़ने लगी थी । इसी वजह से उसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी ।पुलिस को आशंका है की सीढ़ी से उतरने के दौरान महिला फिसल कर मुंह के बल गिर गई होगी और सर में चोट लगने से उसकी जान चली गई। घर पर कोई न होने की वजह से उसे सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। उस घर में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस महिला के परिजनों के संबंध में और अन्य जानकारिया जुटा रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की सच्चाई पर से पर्दा उठ पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:42