
तखतपुर

तखतपुर( टेकचंद कारड़ा)
ग्राम खैरी मे 57 वर्षीय बुजुर्ग ने पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम खैरी निवासी सुखनंदन मरावी उम्र 57 वर्ष आज गांव के खेत में फांसी लटका हुआ दिखा उसकी लाश फांसी के फंदे में लटके होने की सूचना पुलिस को मिलने पर वह ग्राम खैरी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है
