आत्मानंद स्कूल दयालबंद के प्राचार्य का ट्रांसफर, कांग्रेस एल्डरमैन ने उन पर रिश्वत लेकर भर्ती करने का लगाया था आरोप

शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला आत्मानंद स्कूल दयालबंद में भर्ती के नाम पर ₹6000 लिए जाने की शिकायत पर कार्यवाही हुई है। कांग्रेस एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता ने कलेक्टर को पत्र लिखकर आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए ₹6000 वसूल करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। बताया गया था कि दयालबंद आत्मानंद स्कूल में पदस्थ प्राचार्य डॉ राघवेंद्र गौरहा और चपरासी राजू साहू के द्वारा लॉटरी निकलने के बाद अभिभावकों से नकद राशि की मांग की जा रही थी, जिसके बाद ही आत्मानंद स्कूल में उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था । एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इस मामले में जांच कराने की मांग की थी जिस पर बड़ी कार्यवाही करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने दयालबंद आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य राघवेंद्र कुमार गौरहा को बैमा नागोई शासकीय कन्या हाई स्कूल ट्रांसफर कर दिया है। उन पर मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना को दागदार करने का आरोप लगा था, जिस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने गंभीरता दर्शाई और उनका ट्रांसफर किया। मामले में जांच के बाद क्या तथ्य पाया गया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!