डायरिया को लेकर विधायक बांधी ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर कम बैक टीम के गठन के दिए निर्देश

बिलासपुर। डायरिया ने अब शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं मस्तूरी में 2 गांव में डायरिया के मरीज मिलते ही मस्तूरी विधायक सक्रिय हों गए, विधायक ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से इसकी चर्चा की एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिए कि मस्तूरी में एक सूचना केंद्र बनाए जिससे बीमार लोगों की सूचना आते ही उन्हें तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके साथ ही एक कम बैक टीम का भी गठन हों जो प्रभावित गांव में जा कर त्वरित इलाज की व्यवस्था कर सके।

डॉ बांधी ने अपने मैदानी कार्यकर्ताओं को सजग रहने को कहा है और पंचायत के अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं ताकि कहीं से भी डायरिया के मरीजों की सूचना पहुंचते ही तत्काल उपचार कर उन्हें राहत पहुंचाई जा सके
उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डायरिया की पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा है।

मस्तूरी विधायक पेशे से डाक्टर हैं बिमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बरसात को देखते हुए हरी सब्जियों को इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह धोकर उपयोग में लाएं एवं पीने के लिए अधिक से अधिक कुनकुने अथवा गर्म पानी का उपयोग करें खाना हमेशा हाथ धो करके खाएं एवं संभव हो सके तो गर्म भोजन का सेवन करें उन्होंने बताया कि बारिश में बैक्टीरिया और कीटाणुओं का प्रकोप अधिक होता है इसलिए यह सावधानी बरतने से हम काफ़ी हद तक डायरिया जैसी बीमारी से बच सकते हैं उन्होंने अपील की है कि आसपास कोई भी यदि डायरिया का मरीज दिखे तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग एवं कमबैक टीम को दें ताकि विभाग आसानी से डायरिया पर काबू पा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!