अशांति फैलाने वाले दो बदमाशों पर थाना सिविल लाईन पुलिस की सख्त कार्रवाई, लोहे का धारदार चाकू और भुजाली के साथ मोहल्ले में फैला रहे थे दहशत

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | थाना सिविल लाईन
दिनांक 08 जुलाई 2025 को थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपने क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे दो युवकों के विरुद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की। मिली सूचना के आधार पर पेट्रोलिंग टीम ने मिनीबस्ती जरहाभाठा, जैतखाम के पास दो युवकों को धारदार हथियार लहराते हुए आम नागरिकों को डराते धमकाते पाया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान निम्नानुसार हुई —

🔹 आरोपी 01: विकास टंडन उर्फ विक्की, पिता श्री दरबारी लाल, उम्र 18 वर्ष 6 माह, निवासी मिनीबस्ती, जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर।
🔹 आरोपी 02: साहिल बघेल उर्फ लुटु, पिता गौकरण बघेल, उम्र 18 वर्ष 6 माह, निवासी जैतखाम के पास, मिनीबस्ती जरहाभाठा, बिलासपुर।

जप्त सामग्री:
▪️ विकास टंडन के पास से एक नग लोहे का धारदार चाकू
▪️ साहिल बघेल के पास से एक लोहे का धारदार भुजाली

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 781/2025 एवं 782/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर, उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया।

थाना सिविल लाईन पुलिस की तत्परता एवं सूझबूझ से क्षेत्र में किसी भी बड़ी वारदात की आशंका को समय रहते टाल दिया गया। आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार की कार्रवाई लगातार की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:19