परीक्षा से वंचित किये जा रहे बच्चों के अभिभावकों ने की कलेक्टर से मुलाकात, कलेक्टर ने समाधान का दिया आश्वासन

लाल खदान स्थित होली क्रॉस पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे निर्धन बच्चों को त्रिमासिक परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया है । स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें शिक्षा के अधिकार योजना के तहत विगत 3 वर्षों से भुगतान नहीं प्राप्त हुआ है, जिस कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा । इसके पश्चात स्थानीय भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्य के साथ अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी बात रखी।

भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या बच्चों के भविष्य को लेकर अत्यंत चिंतित नजर आए
अभिभावकों के साथ पहुंचे चंद्रप्रकाश सूर्या ने कलेक्टर से गुजारिश करते हुए बताया कि होली क्रॉस स्कूल लाल खदान के प्रबंधक के द्वारा सभी अभिभावकों की मीटिंग ली गई, मीटिंग में बताया गया कि आरटीई मे जो बच्चे पढ़ते हैं उनका खर्च सरकार देती है किंतु विगत 4 सालों से बच्चों का पैसा शासन के द्वारा नहीं मिला है जिसके कारण उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है, अंत में स्कूल प्रबंधक ने सभी पलकों से कहा कि जो पैसा सरकार देती है वह अभी आप दीजिए तभी हम आपके बच्चों को पढ़ा पाएंगे और उनको 22 जुलाई से होने वाले परीक्षा में बैठा पाएंगे अन्यथा मैं बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठ आऊंगी, परेशान अभिभावकों ने कलेक्टर साहब से मिलकर निवेदन किया कि उनके बच्चों को परीक्षा में बैठने दिया जाए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए कलेक्टर महोदय ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत किए और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टूक में कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा स्कूल प्रबंधक कल होने वाले परीक्षा में बच्चों को शामिल करेंगे अगर इन्हें शामिल नहीं करेंगे उनकी मान्यता खतरे में आ जाएगी, कलेक्टर महोदय ने यह भी आश्वस्त किया कि सभी स्कूलों का पेमेंट बहुत जल्द शासन से प्राप्त हो जाएगा उन्हें लेटर लिखा जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!