

कर्नाटक में जैन मुनि रामकुमार नंदी महाराज की जघन्य हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ में भी प्रांत व्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा जिहादी मानसिकता वाले अपराधियों का पुतला दहन किया गया। कुछ दिनों से लापता जैन मुनि के 9 टुकड़े कर उनकी जघन्य हत्या की गई थी, जिसे लेकर देशभर में गुस्सा है। कर्नाटक के बेलगाम जिले के चिककोडि इलाके में शांति के प्रतीक जैन मुनि की जिहादियों द्वारा हत्या किए जाने का विरोध करते हुए कहां गया कि जब से कर्नाटक में सरकार बदली है तब से हिंदुओं पर हमले तेज हो गए हैं।

कर्नाटक के नंदी पर्वत आश्रम में आचार्य श्री राम कुमार नंदी महाराज पिछले 15 साल से रहे थे। पिछले गुरुवार को वे लापता हो गए, जिसके बाद पता चला कि उनकी जघन्य हत्या कर दी गई और उनके शव के कई टुकड़े कर नदी और इधर-उधर फेंक दिया। इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं। साथ ही देशभर में घटना की कड़ी निंदा के साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । इसी कड़ी में बिलासपुर में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पुतला दहन कर मामले के दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई।

