वैवाहिक कार्यक्रम में वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी के पूरे पैसे लेने और शूटिंग के बावजूद एल्बम ना देने के आरोपी के खिलाफ कोटा थाने में शिकायत

अली अकबर

कोटा जिले की के ग्राम धनरास में रहने वाले पवन सिंह गौतम का विवाह जून महीने में था। विवाह कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उन्होंने वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी का काम बिलासपुर के तोरवा निवासी अभिषेक मखीजा को दिया था। दोनों के बीच कुल ₹22000 में सौदा तय हुआ था। बताया जा रहा है कि पवन सिंह गौतम ने इस दौरान क्रमशः फोन पे के माध्यम से पहले ₹10000 और 5000 रु दिए। फिर अभिषेक के ही कहने पर किसी खेम चंद्र रोहरा के खाते में ऑनलाइन ₹7000 जमा करा दिए। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान 9 जून को जब कैमरामैन को तलब किया गया तो मौके पर कोई भी नहीं था ।अभिषेक मखीजा को फोन लगाया गया तो उसने आनन-फानन में ही कोटा के ही आकाश स्टूडियो से संपर्क कर उनके कैमरामैन को भेजा दिया। किसी तरह विवाह संपन्न हुआ लेकिन इसके बाद से ही अभिषेक माखीजा ने पवन सिंह गौतम का फोन उठाना ही बंद कर दिया।
किसी के भी जीवन में विवाह सबसे महत्वपूर्ण अवसर होता है। इसे जिसकी यादो को संजोए रखने के लिए वह वीडियो और फोटो बनाता है । शादी के वीडियो और फोटो बन जाने के बावजूद भी वह नहीं मिलने से परेशान पवन सिंह गौतम ने बार-बार अभिषेक मखीजा से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका फोन नंबर बंद आने लगा। परेशान होकर पवन सिंह ने स्थानीय आकाश स्टूडियो से संपर्क किया तो पता चला कि ठेके में काम कराने के बाद भी अभिषेक मखीजा ने आकाश स्टूडियो के संचालक को भी पैसे नहीं दिए हैं, जबकि वह पवन सिंह से पूरे पैसे ले चुका था। इस तरह से अभिषेक मखीजा द्वारा पवन सिंह गौतम और आकाश स्टूडियो के संचालक दोनों को चुना लगाया गया। आरोप है कि वह दोनों के ही फोन नहीं उठा रहा, जिसके बाद परेशान होकर पवन सिंह गौतम ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। विवाह जैसे महत्वपूर्ण अवसर के वीडियो शूटिंग करने और उसके पूरे पैसे लेने के बाद भी वीडियो और फोटो नहीं देने से मानसिक एवं आर्थिक हानि होने की बात कही गई। पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की मांग की गई है। S भारत न्यूज़ ने भी इस मामले में अभिषेक मखीजा का पक्ष जानना चाहा। हमने उनके दोनों मोबाइल नंबर पर कॉल किये, जो बंद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!