

बिलासपुर के लखीराम आऊडोटोरियम में २५ मुस्लिम जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ईरानी जमात के द्वारा २५ युवा जोड़ो का इज्तेमाई निकाह कराया गया जिसमे प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी जोड़ो को इस सामूहिक विवाह में शामिल किया गया इस पूरे कार्यक्रम को मास मैरिज जीवन फैमिली ने पूर्ण रूप से सहायता प्रदान की। प्रत्येक जोड़ो को जीवन यापन के सभी साधन दहेज के रूप में दिया गया ।इस कार्यक्रम को मौलाना सय्यद मूसवी रजा साहब के निर्देश अनुरूप पूरा किया गया इस सामूहिक विवाह समारोह में अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमीन मेमन जी विशेष अतिथि के रूप मे शामिल हुए और नए जोड़ो को मुबारक बाद पेश की, अपने उद्बोधन में श्री आमीन मेमन ने कहा कि इस प्रकार के नेक कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है आने वाले समय में समस्त समाज प्रमुखों को आगे आकार ऐसे पुनीत कार्यों में सहभागी होना चाहिए साथ ही अल्पसंख्यक कोंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी आने वाली पीढ़ी और युवा जगत के लिए शिक्षा को आवश्यक अस्त्र बनाने बल दिया। हम सभी शिक्षित होंगे तभी हम बेरोज़गारी से भी लड़ पाएँगे और एक आदर्श समाज की स्थापना हमारे द्वारा शिक्षा ग्रहण करके ही सम्भव है।

इस कार्यक्रम में, शिबली मेराज खान, गुलजेब, ,सारंग हुमने, तजम्मूल हक़, मोहम्मद अयाज खान सै,इखलाक अली सोहेल चिंटू रमजान गौरी
