

चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछले दिनों प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के थोक में हुए तबादले में सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह समेत कई अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया था, जिसके बाद पिछले दिनों एसपी ने उन्हें रिलीव कर दिया। जिसके बाद बिलासपुर जिले की कुछ थाने रिक्त थे। बुधवार को एसपी संतोष कुमार सिंह ने बिलासपुर जिले के तीन थानों में नवीन पदस्थापना की। पिछले दिनों ट्रांसफर होकर बिलासपुर आए निरीक्षक जेपी गुप्ता को सरकंडा थाना प्रभारी बनाया गया है, तो वही रवि कुमार अनंत अब मस्तूरी थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। मल्हार थाना उपनिरीक्षक मनोज पटेल को सौंपा गया है, जो इससे पहले सिविल लाइन में पदस्थ थे।

