

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘जनचैपाल‘‘ लगाकर लोगो की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश के परिपालन मे थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 05.07.2023 को सेन्ट जेवियर स्कूल सिरगिट्टी परिसर मे जन चैपाल लगाकर 300-350 की संख्या मे नवयुवकों, छात्र/छात्राओं एवं लोगों से चर्चा के दौरान उनके समस्याओं से रूबरू होकर वर्तमान समय मे हो रहे मोबाईल फोन फ्राड सायबर अपराध से कैसे बचा जाये, सडक पर शराब पीकर वाहन नही चलाते हुये हमेशा हेल्मेट पहना, किसी भी स्थान पर अपराध होने की संभावना का पता चलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देना, बाहर फेरीवाले यदि भ्रमण करते है तो उनके बारे मे जानकारी लेकर रात्रि मे रूकने नही देना महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुये लोगो की समस्याओं का निराकरण किया गया साथ ही नशा से समाज पर दुष्प्रभाव के प्रभावों से कैसे निजात पाया जाये एवं जिन्दगी को नशामुक्त कर कैसे खुशहाल बनाया जाये मार्गदर्शन देते हुये सभी को नशामुक्ति हेतु संकल्प कराकर जागरूक किया गया। उक्त अभियान मे नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि नवीन दुबे, धनेश साहू, प्र.आर. 1416 विजयदीप त्रिपाठी, म.प्र.आर. 275 रीना प्रधान बंजारे, आरक्षक अफाक खान, सदस्य राज्य बाल कल्याण आयोग श्रीमति पूजा खनूजा, पार्षद सूरज मरकाम, पुष्पेन्द्र साहू, सरपंचगण, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र/छात्राओं की अहम भूमिका रही।
