

4 जुलाई को रात करीब 8:30 बजे पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास शिव टॉकीज चौक टिकरापारा निवासी सृजन पांडे को देखकर बदमाशों ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग की और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई कर दी। इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई थी। मामले को विवेचना में लेने के बाद थाना प्रभारी मनोज नायक द्वारा इस मामले में आरोपी सिंधी कॉलोनी बिलासपुर निवासी मनीष गंगलानी, इटारसी जिला नर्मदा पुरम निवासी हेमंत परते, दुर्गेश केवट, रितिक धुर्वे को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323 506 327 34 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। बिलासपुर में शराब पीने के लिए पैसे मांगने और न देने पर मारपीट करने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है, अन्यथा शहर में कोई भी निश्चिंत होकर घूम फिर नहीं पाएगा।
