
यूनुस मेमन

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र ईरानी मोहल्ले के करीब 65 साल की बुजुर्ग महिला खून से लथपथ, निर्वस्त्र गंभीर हालत में मिली थी। आशंका जताई गई थी कि बुजुर्ग महिला के साथ किसी ने दुष्कर्म किया और फिर उसे जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस को जोरापारा निवासी हरबंस यादव ने बताया कि उनकी 65 साल की बुजुर्ग बुआ अकेले ही रहती थी। 14 जनवरी की सुबह वह अपने घर के सामने बेहोश पड़ी मिली। उसके पास में ही एक पत्थर रखा था, जिससे उसे चोट पहुंचाई गई थी। आसपास भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। उसे तत्काल सिम्स ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रिफर कर दिया गया।
इधर पुलिस को जानकारी हुई कि बुजुर्ग महिला का पड़ोसी नंदकुमार ध्रुव अक्सर उनके घर आना-जाना करता था। इसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की तो उसने बताया कि रात में उसने बुजुर्ग महिला से पीने के लिए पानी मांगा था। बुजुर्ग महिला ने पीने के लिए पानी नहीं दिया। इसी से नाराज होकर उसने उस पर प्राण घातक हमले किये। हालांकि आरोपी की यह दलील किसी के गले नहीं उतर रही है, लेकिन पुलिस ने धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
