बिलासपुर। अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश यात्रा आज शहर एवं गांव में गली मोहल्ले में गाजे बाजे के साथ पहुची। 22 जनवरी को राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर पूरे देश में राम मंदिरन्यास ट्रस्ट के द्वारा अक्षत के माध्यम से निमंत्रण भेजा जा रहा है। यहां भी छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में अक्षत कलस यात्रा पहुंचने के बाद आज बिलासपुर के सभी जोन में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई । शहर में जगह-जगह प्रमुख मंदिरों से निकली कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ गली मोहल्ले में पहुंची और 1 जनवरी तक सभी घरों में राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं को अक्षत देकर निमंत्रण दिया जाएगा।
बिलासपुर में 12 जगह से आज शहर के अनेक मंदिरों से कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकली। मंगला चौक में मानस मंदिर हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो मंगला अमेरी, नेहरू नगर गीतांजलि नगरचंदेला नगर ,व्यापार विहार पहुंची। रिंग रोड रानी दादी सती मंदिर से प्रकाश त्रिवेदी, चंद्रशेखर नायक तथा गिरीश त्रिवेदी के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली जो चंदेला नगर दुर्गा मंदिर तक पहुंची। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में महिलाएं एवं बच्चे बुजुर्ग भी काफी संख्या में शामिल हुए । इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। इसके अलावा मध्य नगरी चौक में भी हरदेव लाल मंदिर से कलश यात्रा निकाली जो मसानगंज , तालापारा, जूनी लाइन गोडपारा होते हुए अनेक वार्डों में पहुंची। हेमू नगर और रेलवे क्षेत्र में भी आज अक्षत कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। इसके अलावा दुर्गा मंदिर दयालबंद तोरवा टिकरापारा क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई। सभी कलश यात्रा का नेतृत्व अलग-अलग जिम्मेदारी दिया गया है। उनके नेतृत्व में कलश यात्रा भजन कीर्तन शंखनाद के साथ निकाली जिसमें महिलाएं एवं बच्चे काफी संख्या में शामिल हो रहे हैं । आज चंदेला नगर दुर्गा मंदिर में कलश यात्रा पहुंची । कल से 1 जनवरी तक सभी घरों में रामलाल के दर्शन करने के लिए सभी घरों में निमंत्रण देने के लिए अक्षत पहुंचाया जाएगा ।