अली अकबर

एक शिक्षक परिवार से आदर्श आचरण की अपेक्षा की जाती है , लेकिन बिलासपुर के बिलासा कन्या महाविद्यालय के वार्डन और उसके शिक्षक पुत्र ने जिस तरह से अपनी बहू और पत्नी के साथ क्रूर हरकत की है उसने पूरे शिक्षक जगत को शर्मसार किया है।


रत्तु साहू बिलासा कॉलेज हॉस्टल के वार्डन है। उनके बेटे दीपक साहू भी पेशे से शिक्षक है, जिनका विवाह करीब डेढ़ साल पहले घरघोड़ा जशपुर की हिना साहू के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में कार देने की मांग के साथ पूरा परिवार हिना साहू को प्रताड़ित करता रहा है। हर दिन मारपीट करना आम बात है। पिछले कुछ दिनों से भी पति दीपक साहू ससुर रत्तु राम साहू, सास और ननद हिना की जमकर पिटाई कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम भी एक बार फिर पति दीपक साहू, ससुर रत्तु साहू, ननद ज्योति साहू और सास शकुंतला साहू ने पुरानी घरेलू बातों को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी। जब हिना ने उन्हें गाली देने से मना किया तो फिर दीपक साहू, रत्तु राम साहू ,ज्योति साहू और शकुंतला ने हिना के बाल खींचकर उसकी जमकर पिटाई की। उसे अपमानित करने उसके मुंह पर थूक दिया।

इस मारपीट में हिना साहू के हाथ, पीठ, कमर और कई जगह चोट आई। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। किसी तरह हिना साहू ने अपने परिजनों तक इसकी खबर पहुंचाई। घबराए हिना के माता-पिता, भाई और मौसी बिलासपुर भागे भागे आए। रास्ते में ही उन्होंने किसी तरह नारी शक्ति टीम का नंबर हासिल किया और नारी शक्ति की सदस्यों से संपर्क साधा। बिलासपुर पहुंचने पर सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की गई। नारी शक्ति टीम की नीतिशा पमनांनी, अन्नू विश्वकर्मा, ललिता लहरे और धनंजय गोस्वामी के साथ हिना साहू के माता पिता अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल बिलासा कॉलेज परिसर पहुंचे लेकिन रसूखदार रत्तुराम साहू की पहुंच के चलते गेट ही नहीं खोला गया। घंटों तक इन लोगों ने मिन्नत की, लेकिन प्रिंसिपल के आदेश के बाद भी बात नहीं बनी। जिसके बाद आईपीएस संदीप पटेल को इसकी जानकारी दी गई, जिन्होंने थाने से पुलिस बल भेजा ।जब पुलिस और हिना साहू के परिजन हिना साहू से मिले तो पता चला कि वह खड़े होने की स्थिति में तक नहीं थी। बुरी तरह डरी सहमी और घायल हिना साहू को किसी तरह गोद में उठाकर थाने तक लाया गया, जहां उसने रोते-रोते आपबीती सुनाई।

पुलिस ने दहेज लोभी और बहू पर अत्याचार करने वाले सास ससुर पति और ननद के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करते हुए धारा 294 506 323 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया ।जबकि हिना साहू और उसके परिजन दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराना चाहते थे। इधर रत्तु साहू थाने में भी अपनी पहुंच की धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों अधिकारियों से भी हुज्जत करता नजर आया। काफी देर तक थाने में हंगामा मचा रहा आरोपी अपने रसूख के दम पर पीड़ित हिना साहू पर भी काउंटर मामला दर्ज करने की कोशिश करता दिखा।

हैरानी की बात है कि इस जमाने में भी ऐसे दहेज लोभी दानव हमारे ही समाज में विद्यमान है। अफसोस कि ऐसे लोग महिला कॉलेज के कैम्पस में ही रहते हैं । जो खुद किसी नारी का सम्मान नहीं करते ,उन्हें महिलाओं के हॉस्टल का वार्डन बनाया गया है, इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!