प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सम्भाग वार ” बूथ चलो अभियान ” कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत 30 जून को रेल्वे ब्लॉक 04 की मीटिंग हेमू नगर सिंधी धर्मशाला में कार्यक्रम रखी गई थी , जिसके लिए दुर्ग विधायक अरुण वोरा स्वयं संगठन की बैठक लेने प्रभारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिसमे वार्ड 44,45,46,69,70 के सभी बूथ कमेटियों की बैठक ली गई अतः बैठक में रेलवे प्रभारी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नसीम खान जी, ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी जी, पार्षद- इब्राहिम खान जी, अजय यादव जी, साईं भास्कर जी, सैयद निहाल, राकेश सिंह, सुनील सिंह ,राजा व्यास, कमलेश दुबे, महेंद्र यादव, सैयद इमरान, मोहम्मद अयूब, राज बंजारे, जोगेंद्र गोयल, विष्णु तिवारी, अमर बजाज, अशोक भंडारी, साकेश मिश्रा, दिनेश सीरिया, ललित गोयल, वापी डे, मनोहर खटवानी, सरजू समुद्रे, अभिलाष रजक, इमरान खान आदि बुथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।