आगामी 24 सितंबर 2023 को बिलासपुर में विशाल हिंदू संत धर्म सभा का आयोजन किया जाना है, जिसमें देश भर से संत सम्मिलित होंगे। इसी की तैयारियों और रूपरेखा के लिए शनिवार को अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ प्रांत की बैठक रतनपुर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित की गई, जहां धर्म सभा के विषय में विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास जी, मंडलेश्वर दिव्य कांत दास जी महाराज, सीता राम दास जी, राधेश्याम दास जी, राजेश्वरानंद जी, वेद प्रकाश आचार्य जी, विश्व हिंदू परिषद के डॉ ललित मखीजा, दीपक सोनी आदि उपस्थित रहे।