
आकाश दत्त मिश्रा

निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस की कार्यवाही से सहमें नशे के कारोबारी नित नए आइडिया अपनाकर काम कर रहे हैं। इनमें से एक तो ऑटो रिक्शा में घूम घूम कर नशे का कारोबार कर रहा था, जिसकी खबर तार बाहर पुलिस और एसीसीयू को हो गई, इसके बाद पुलिस ने 52 नग कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ विनोबा नगर निवासी सनी कश्यप को पकड़ा। आरोपी के पास से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप की शीशी भारी मात्रा में मिली है जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
