

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में रोड रेज के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ग्राम झलमला जांजगीर-चांपा निवासी महेश्वर पटेल 22 वर्ष बिलासपुर तेलीपारा स्थित श्री राम हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ है। 27 जून की शाम वह अस्पताल से रेलवे स्टेशन अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही महेश्वर पटेल शिव टॉकीज चौक के पास पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवक उसके मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते हुए सामने आ गए । जब उनको सामने से मोटरसाइकिल हटाने को कहा गया तो दोनों ने ही गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

बदमाशों ने अपने पास रखे हुए पेचकस जैसे नुकीले हथियार से महेश्वर पटेल को चोटिल कर दिया। इसी बीच उसके दो और साथ ही आ गए और उन दोनों ने भी मिलकर महेश्वर पटेल की जमकर पिटाई की जिससे महेश्वर को कई जगह चोट लगी। मारपीट को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश भाग गए। महेश्वर पटेल ने बताया कि चारों ही बदमाश नशेड़ी थे और नशे में धुत लग रहे थे । इसकी शिकायत महेश्वर पटेल ने सिटी कोतवाली थाने में की है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294 506 323 और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें तलाश रही है।
