बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजयुमो ने तखतपुर में एसडीम कार्यालय का किया घेराव, मांग पूरी ना होने पर तालाबंदी की दी चेतावनी

भाजयुमो ने आरोप लगाया है कि राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है जिससे तखतपुर भी अछूता नहीं है, बेरोज़गारी भत्ता के नाम पर पेचीदा मापदंड युवाओं को राहत देने की बजाय और भी परेशान कर रही है। ना ही व्यापम, पीएससी व अन्य सरकारी संस्था परीक्षा आयोजित कर रही है और ना ही पूर्व के ही रिक्त पदो पर भर्ती के लिए कोई पहल कर रही, एसआई परीक्षा का मामला वैसे ही न्यायालय में लंबित है जहाँ सरकार की असमंजस व उदासीन रवैये से युवाओं का भविष्य अधर में है, इस क्षेत्र में खनिज विभाग ने तो जैसे आँखें ही बंद कर ली है अंधाधुन अवैध रेत उत्खनन से नदियाँ मैदान का रूप ले रही है । राजस्व विभाग में चल रहे अवैध वसूली उगाही जैसे मामले बढ़ रहे है, जिसका उपयोग केवल सरकार की झूठा प्रचार करने फ्लेक्स बैनर पर हो रहा है। गुंडों का संरक्षण भय का माहौल उत्पन्न कर रही है। राज्य की पुलिस जिन पर आवाम का विश्वास है कुछ उनके ही लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। इसका पुरजोर विरोध करते हैं हुए भाजयुमो ने तखतपुर एस डी एम कार्यलय का घेराव किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!