

सिविल लाइन पुलिस को मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली है जिसके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। खास बात यह है कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में ही 2 बार जेल जा चुका है । ए सी सी यू की मदद से शातिर मोटरसाइकिल चोर घुरु सकरी निवासी पृथ्वीराज उर्फ मोनू ठाकुर पुलिस के हाथ लगा। दरअसल 23 जून शाम करीब 6:00 बजे कंपनी गार्डन के पास से घनश्याम माथुर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी चली गई थी, जिसे उन्होंने कंपनी गार्डन के बाहर ही लॉक कर खड़ा किया था। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। एक और मामला 25 जून की रात 10:00 बजे का है ।बृहस्पति बाजार निवासी विनय बाकरे आपके घर में ताला लगा कर सो रहे थे। किसी ने उनके घर के सामने खड़ी उनकी होंडा सीबी यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल रात में पार कर दी थी। 21 और 22 जून की दरमियानी रात जबरा पारा निवासी कमलेश निर्मलकर के घर से भी स्कूटर हीरो मेस्ट्रो चोरी हो गई। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी लगातार हो रही वाहनों की चोरी के मामले में पुलिस के साथ एसीसीयू की टीम भी पड़ताल कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 22 जून को रतनपुर में विवाह समारोह में शामिल मन्नू लाल साहू की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी किसी ने पार कर दी है। एसीसीयू ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखना शुरू किया तो मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पहले कभी पकड़ा गया शातिर चोर नजर आया। जिसके बाद पुलिस ने घुरु निवासी पृथ्वीराज उर्फ मोनू ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बिलासपुर के आसपास घूम घूम कर एक के बाद एक मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके पास से फिलहाल चार मोटरसाइकिल बरामद किया है , जिनका विवरण निम्नानुसार है
- मोटर सायकल होण्डा सी. बी. युनिकार्न 150 सीसी क्रमांक CG10 – AQ-1110
- मोटर सायकल हीरो एच. एफ. डिलक्स क्रमांक CG28-H-5352
- स्कूटर हीरो मेस्टो क्रमांक CG10-V-7916
- मोटर सायकल बजाज प्लसर 150 सीसी क्रमांक CG10-AK-6886
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, परिवेश तिवारी, उनि. सागर पाठक, प्रभाकर तिवारी, सउनि. दिलीप प्रभाकर, प्र. आर. देवमुन पुहुप, मनोज राजपुत, निखिल जाधव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, तरूण केशरवानी की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।
