अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समर्पण योजना कार्यक्रम के तहत पुलिस नियंत्रण कक्ष में किया गया आयोजन उपस्थित वृद्धजनों का शाल श्रीफल से किया गया सम्मान

आज दिनांक 02/10/2022 को पुलिस नियंत्रण कक्ष गौरेला में पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलीसेला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेग़ांवकार, उप पुलिस अधीक्षक श्री आई तिर्की की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम् श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती, एवं अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समर्पण योजना कार्यक्रम का आयोजन पुलिस नियंत्रण कक्ष जीपीएम में किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर ने कहा कि आप सभी मुखिया सम्माननीय और अनुभवी व्यक्तित्व के धनी हैं आप लोगों का मार्गदर्शन जीवन को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है आप सभी से कुछ ना कुछ सीखने का अवसर मिलता है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आई. तिर्की ने सभी आगंतुकों का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी के पास अनुभव है आप मार्गदर्शक हैं आप सभी का सम्मान करना हम सबके लिए महत्वपूर्ण और आत्मसंतुष्टि पूर्ण कार्य है जिस पड़ाव में आप हैं वहां सभी को सिर्फ प्रेम और सम्मान की आवश्यकता है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती झा ने कहा कि पुलिस महानिदेशक महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में समाज से जुड़े सामाजिक वृद्धजन जिन्हें हम मुखिया कहना चाहेंगे उनका इस दिवस के अवसर पर सम्मान कर कहा कि यह खुशी की बात है कि सोच से ज्यादा अधिक वृद्धजन उपस्थित हुए। हम पुलिस परिवार अपने माता पिता या परिवारजनों के लिए ड्यूटी के व्यस्त शेड्यूल व बार-बार ट्रांसफर होने से उनकी सेवा नहीं कर पाते साथ ही उन्होंने वहां आए सभी वृद्ध जनों को अपने माता पिता तुल्य बताया जिस पर सभी ने समस्त पुलिस परिवार को खूब आशीर्वाद दिया और जिन्होंने बताया कि हमारे परिवारजन उनका उचित देखरेख और ख्याल रखते हैं । अंत मे सभी वृद्धजनों का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।

इस दौरान प्रमुख रुप से श्री राम निवास तिवारी, श्रीमोहन शुक्ला, श्री वेदचंद जैन , वही माताओं में शहीदान बी, राका सिस्टर , सहित लगभग 100 की संख्या में वृद्धजन महिला पुरुष, प्रेस के सदस्यगण एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!