बिलासपुर पुलिस ने जुआ सट्टा के खिलाफ चलाया अभियान, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 9 तो तोरवा में तीन आरोपी पकड़े गए

आकाश दत्त मिश्रा

एसीसीयू के साथ संयुक्त कार्यवाही में तोरवा पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले 3 आरोपियो को पकड़ा है, जिनके पास से ₹4630 नगद और सट्टा पट्टी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने अभियान चलाया। शंकर नगर ब्रिज के नीचे रजनीश साहू, बुधवारी बाजार सब्जी मंडी तोरवा में जीवराखल रजक और पैंडलवार अस्पताल के पास से गोपाल डे नामक व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा, जिनके कब्जे से क्रमशः 2500 रु, ₹800 और 1330 रु बरामद हुआ। साथ ही सबके पास से सट्टा पट्टी भी जप्त किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ 6 छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की।

इसी अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से 9 आरोपियों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया। जरहा भाठा, शिवनाथ मार्ग और शिव मंदिर के पास से पकड़े गए 9 आरोपियों से कुल ₹2200 नगद और ताश पत्ती बरामद की गई।

ये पकड़े गये

(1) विजय रात्रे पिता स्वर्गीय चैत लाल उम्र 42 वर्ष निवासी जरहाभाठा शिवनाथ मार्ग
(2)  राकेश मनवानी पिता पारूमल मनवानी उम्र 39 साल निवासी ओम नगर शिव नाथ मार्ग  (3)  राकेश सूर्यवंशी पिता अर्जुन लाल उम्र 35 साल निवासी ओम नगर जरहाभाठा
(4)  जगदीश रात्रे पिता भरत लाल उम्र 51 वर्ष निवासी जरहाभाठा शिवनाथ मार्ग
(5)  बजरंग रात्रे पिता मुरितलाल  रात्रे उम्र 42 साल निवासी जरहाभाटा मंदिर चौक
(6)  शैलेंद्र रात्रे पिता कांता प्रसाद उम्र 39 साल निवासी ओम नगर जरहभठा
(7)  राजेंद्र रात्रे पिता महानंद रात्रे उम्र 40 वर्ष निवासी जरहाभाठा शिवनाथ मार्ग
(8)  संजय सूर्यवंशी पिता गेंद राम उम्र 47 वर्ष निवासी जरहाभाठा ओमनगर
(9) रमेश रात्रे पिता कन्हैया लाल उम्र 47 वर्ष निवासी जरहाभाठा ओम नगर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!