पेशे से आरजे लखनऊ निवासी संपूर्ण शुक्ला 1 साल 5 महीने पहले भारत भ्रमण पर साइकल से निकले थे। अब तक 25 राज्यों को अपने साइकिल से नापते हुए संपूर्ण शुक्ला पिछले चार दिनों से छत्तीसगढ़ में है और वे मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे।
देश को करीब से जानने और लोगों में पर्यावरण संरक्षण, खासकर जल संरक्षण के लिए जागरूक करने की मुहिम में भारत भ्रमण पर निकले संपूर्ण शुक्ला को इस बीच वह अनुभव मिले जो घर बैठे संभव नहीं। 28 राज्य, चार धाम, 12 ज्योतिर्लिंग और 21000 किलोमीटर की यात्रा पर आकाशवाणी लखनऊ के आरजे सड़को की धूल छान रहे हैं।
इस बीच एक बार उनकी साइकिल चोरी भी हो गई लेकिन किस्मत अच्छी थी कि चोरी हुई साइकिल वापस मिल गई। संपूर्ण शुक्ला रात में सफर करने से बचते हैं, उन्हें जंगलो से गुजरने के दौरान डर भी लगता है। इस दौरान उन्हें भारतीयों का अलग-अलग रंग दिखा है। संपूर्ण शुक्ला बताते हैं कि आज भी पूरा देश एक परिवार की तरह है, यहां अतिथि देवो भव की परंपरा है। खासकर ग्रामीण बहुत अपनापन से मिलते हैं। मगर संपूर्ण यह भी कहते हैं कि लोग यहां सलाह तो खूब देते हैं साथ नहीं।
परिवार से मिल रहा साथ और देश के अलग-अलग हिस्सो को करीब से देखने की इच्छा हर परेशानी पर हावी है।
संपूर्ण शुक्ला को छत्तीसगढ़ बहुत भा रहा है, खासकर यहां का खान-पान उन्हें बेहद पसंद आया है। पोहा के साथ मटर हो या फिर सुबह मिलने वाला दक्षिण भारतीय नाश्ता, संपूर्ण इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं।
आगे के सफर में उन्हें तीन राज्यों से गुजरना है, जिनमें झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल है। करीब डेढ़ साल से यात्रा पर निकले संपूर्ण शुक्ला बताते हैं कि रास्ते में लोगों का भरपूर प्यार मिला है। अक्सर रात को लोग उन्हें अपने ठिकाने पर ठहराते हैं। भोजन कराते हैं
जब ऐसा कोई दिलदार नहीं मिलता तो वे किसी सस्ते होटल या सराय में ठहर जाते हैं।
ऑल इंडिया ट्रैवल बाई साइकल पर निकले संपूर्ण शुक्ला की जीवटता हैरान करने वाली है। संपूर्ण शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपनी यह यात्रा 3 अगस्त 2023 को गुजरात से आरंभ की थी और अगले कुछ महीनो में वे वापस अपने घर लौटेंगे।अपना कैरियर,कामकाज सब कुछ दांव पर लगाकर संपूर्ण शुक्ला साइकिल पर भारत भ्रमण करने निकले हैं ताकि देश को समझ सके और उन्हें अपनी बात समझा सके।