रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस द्वारा जीवनधारा नाम से जल्द ही आरंभ की जाएगी ब्लड कलेक्टिंग मोबाइल वैन कम एंबुलेंस सेवा, प्रेस क्लब में दी जानकारी

बिलासपुर। रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस इस सत्र का अंतिम और सबसे बड़ा प्रोजेक्ट “जीवनधारा” (ब्लड कलेक्टिंग मोबाइल वैन कम एंबुलेंस ) का शुभारंभ करने जा रही है। इस सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव के हाथों शुक्रवार 30 जून को किया जाएगा। बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए रोटरी क्वींस की प्रेसिडेंट वंदना सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रक्त दान हेतु जागरूक करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करेंगे। लोगों को भ्रम है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है मगर ऐसा नहीं है उन्होंने कहा किसी एक व्यक्ति के एक यूनिट ब्लड दान करने से किसी दूसरे मजबूर इंसान की जिंदगी को आसानी से बचाई जा सकती है।उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन में एक साथ दो लोगों का ब्लड लिया जा सकता है। सुदूर क्षेत्रों से भी रक्त एकत्र करने की उनकी ये पहली शुरुआत है।उन्होंने कहा कि इस माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।यह मोबाइल वैन रक्त एकत्रीकरण हेतु पूर्ण रूप से सुसज्जित है जिसमे दो काउच, फ्रिज , ब्लड मॉनिटरिंग मशीन, ट्यूबसिलिंग मशीन,ऑक्सीजन सिलेंडर आदि उपकरण लगाए गए हैं।रक्त दान की प्रक्रिया चिकित्सकों की पूर्ण निगरानी में की जायेगी।इसमें एक साथ 100 यूनिट ब्लड रखा जा सकता है।आपातकाल में यह एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए भी उपलब्ध रहेगा। यह मोबाइल ब्लड वेन बिलासपुर के आशीर्वाद ब्लड बैंक की देख रेख में संचालित होगा।
रोटरी क्वींस द्वारा मोबाइल वेन से रक्त एकत्र करने का कार्य 1 एक जुलाई को बिलासपुर के रोटरी भवन में रक्तदान शिविर से प्रारंभ किया जायेगा।

उन्होंने
ज़रूरत मंद लोगों से मदद के लिए इन नंबरों पर कॉल करने की अपील की हैं
9039772292,8462-020001,99932 50100,81092 66679,78281 44611
प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष वंदना सिंह, ट्रेजरर सीमा ठाकुर, उपाध्यक्ष मनीषा जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष शिल्पी चौधरी, आगामी अध्यक्ष आंचल आगिचा , रोटेरियन संगीता चोपड़ा की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!