

दुर्ग का शातिर बदमाश हथियार समेत वैशाली नगर थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस तलाश कर रही थी। अटल आवास वैशाली नगर दुर्ग निवासी इमरान खान दुर्ग का निगरानी शुदा बदमाश है। उसके खिलाफ चार थानों में मामले दर्ज है। चोरी और लूट के अपराध में पुलिस उसे पकड़ कर लाई थी लेकिन वह हथियार सहित फरार हो गया, जिसे साइबर सेल की मदद से ढूंढा जा रहा था। दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि वह ट्रेन से भाग रहा है, जिसके बाद इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को दी गई। बिलासपुर ए सी सी यु की टीम ने उसे उसलापुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है, जिसे दुर्ग पुलिस के हवाले किया जा रहा है।

