इस शनिवार को एनटीपीसी सीपत द्वारा परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायत कर्रा में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन लोगों में स्वच्छता एवं साफ सफाई के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया। इस अभियान में ग्राम पंचायत कर्रा सरपंच प्रतिनिधि श्री विश्वनाथ बिंझवार सहित पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन जुड़कर इसे सफल बनाया। इस दौरान एनटीपीसी सीपत द्वारा गीले कचरे एवं सूखे कचरे एकत्रित कर इसका निपटान करने के लिए डस्ट्बिन प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री प्रवीण रंजन भारती, प्रबंधक (हिन्दी- मानव संसाधन) द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अभियान में एनटीपीसी के कर्मचारियों के साथ ही ग्राम कर्रा के महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।