

रतनपुर में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा एक के बाद एक नेक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में महामाया मंदिर रतनपुर के पास लगे फेंसिंग कांटा तार के संपर्क में आने पर गौ माता का पेट फट गया। लहूलुहान हालत में दर्द से पीड़ित घायल गाय की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को हुई तो उन्होंने तत्काल करैहा पारा स्थित पशु चिकित्सालय के डॉ शशि सिंह से संपर्क किया। डॉ शशि सिंह ने भी संवेदनशीलता दिखाई और तुरंत घायल गाय का इलाज आरंभ किया। गौ सेवा के अलावा सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले रतनपुर हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों के इस कार्य की पूरे नगर में प्रशंसा हो रही है। घायल गौ माता को इलाज उपलब्ध कराने के इस नेक कार्य में दीपक शर्मा, शिवांशु तिवारी, श्रेयांश सेस, रूद्र ताम्रकार, ओमप्रकाश, राहुल विनय आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले मार्ग पर घासीपुर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से वानर की मौत हो गई। इसी दौरान पेंड्रा की ओर से आ रहे ऑटो रिक्शा चालक अन्ना नारायण सूर्यवंशी ,जगदीश मराठा ने वानर के शव को देखा तो मर्यादा का पालन करते हुए उसे अपने ऑटो रिक्शा में रखकर रतनपुर महामाया हेलीपैड लाया गया। इसके बाद इन लोगों ने हिंदू युवा वाहिनी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य वानर के अंतिम संस्कार के लिए जुटे, जिन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ वानर का अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर उत्तम तंबोली, आशीष गहलोत , शिवांशु तिवारी, जगदीश मराठा, अन्ना सूर्यवंशी, श्रेयांश सेस, सोनू कश्यप आदि मौजूद थे।

