सैल्यूट तिरंगा छत्तीसगढ़ द्वारा योग के क्षेत्र में में लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बिंदु सिंह को भी “शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कारगिल योद्धा नायक दीपचंद और शौर्य चक्र विजेता मंगेश नायक जिन्होंने आतंकवादी क़साब को ज़िंदा पकड़ा था,उपस्थित थे साथ ही भाई सौरभ राव, रश्मि जी गौड, निशा,सत्यम तिवारी जी, अंकित जी विशेष रूप से उपस्थित थे.