कुछ दिनों पहले तखतपुर देवांगन मोहल्ला में कुछ लोगों द्वारा हथियार लेकर उत्पात मचाने के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही है। इस मामले में एक और फरार आरोपी निगार बंद चांदनी चौक निवासी रामलाल उर्फ अतुल कश्यप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि रामलाल अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर नया बस स्टैंड तखतपुर के पास लोगों को डरा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा ।उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने उसके एक और साथी दानी उर्फ शेखर गोड़ पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।