



प्रेम मंदिर श्रीधाम वृंदावन से पधारी पंचम मूल जगतगुरु श्री कृपालु जी महाराज कि कृपा प्राप्त प्रचारिका जी का बिलासपुर गौसेवा धाम में आगमन हुआ यहां बीमार एक्सिडेंट गौवंश कि सेवा में लगे गौसेवकों को कहा इससे बढ़ कर कोई सत्कर्म नहीं सब से बड़ी तीर्थ गौमाता के ही चरणों में है। असहाय बीमार गौवंश कि सेवा करने वाले विरले होते हैं भगवान के सत प्रेरणा से यह कार्य होता है बिना सरकारी अनुदान के भी गौसेवक स्वयं के खर्च से इतनी सुंदर गौधाम बना कर सेवा कर रहे हैं यह वंदनीय है । भगवत प्रेम रस ही सत्संग है इस गौधाम में पूजा अर्चना के पश्चात गौसेवक श्री शत्रुघन कृष्ण दास जी के निवास पर पहुंच कर सत्संग किया और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर बिलासपुर गौसेवा धाम के श्री विपुल शर्मा, राधे यादव , शुभम् शुक्ला, गोपाल कृष्ण रामानुज दास, अनिमेष सोनी,

