


बिलासपुर (छतीसगढ):- विश्व ब्राह्मण दिवस के अवसर पर सुनील दत्त मिश्रा फिल्म एक्टर एवं लेखक के निवास स्थान गीतांजलि नगर कश्यप कॉलोनी में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में बिलासपुर ब्राह्मण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी के पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान परशु राम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री समीर कुमार शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि,समाज सेविका व साहित्यकार रश्मि लता मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति देखने को मिली ।कार्यक्रम में मंत्रोच्चार भगवताचार्य पं संकल्प शुक्ल ने किया।

मुख्य अतिथि समीर शुक्ला ने वर्तमान समय में उपस्थित सभी ब्राह्मण लोगो को एकजुट रहने और अपने सभी 14 वर्ष तक के बच्चों को सनातन धर्म की सभी विधाओ मे पारंगत करने की राह लेने की बात रखी। जैसे भगवान् राम और कृष्ण जी अपने उम्र के 14 वर्ष पूर्ण करने के दौरान सभी विधाओ मे पारंगत थे इस पर हम सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए यह कहा।

*श्मि लता मिश्रा ने अपने उधबोधन् में ब्राह्मण लोगों की राष्टीय स्तर की उपलब्धि को विस्तार से बताया साथ ही आपसी खिच तान और दूरियो को मिटाने की बात रखी!
इस अवसर पर सुर्योदया फिल्म प्रोडक्शन की ओर से सुनील दत्त मिश्रा ने सभी उपस्थित विप्रजनो का शाल,श्री फल पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
विशेष सम्मान फिल्मी कलाकार श्री संनिधि विश्व नाथ राव का हुआ। ये सम्मान स्वर्गीय विमला रमा शंकर मिश्रा, रामायण वेष भूषा प्रतियोगिता, में हनुमान जी की भूमिका निर्वहन करने के कारण किया गया। ये प्रतियोगिता उदय कमल साहित्य संगम मंच वाडमेर मे आयोजित की गयी थी।

“गीतकार श्री राजू अग्रवाल जी का सम्मान शाल एवं श्री फल पुष्पगुच्छ से किया गया।उन्होंने कार्यक्रम में मधुर गीत गाकर शमा बांधा।
अन्य महत्वपूर्ण विप्रजन आचार्य रजनी कांत शास्त्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा आज हम सभी अपने अपने गोत्रीय पुत्र है हमे केवल परशुराम जी की ही पुत्र ना माने हम सभी सप्त ऋषियो के वंश है और जरूरत पड़ने पर सभी तरह से अधर्म की लड़ाइ हेतु अपना जीवन सौप सकते है !
एडवोकेट यतींद्र मिश्रा जी ने अपने समाज के सभी लोगों को मदद करने और साथ देने की बात रखी, सौरभ दुबे जी ने ब्राम्हण के कर्म कर्त्ब्य और अपने रहन सहन अनुशार कर्म होने की बात रखी, यश अग्रवाल जी ने सभी का स्वागत और धन्यवाद दिया, स्नेहिल दुबे जी ने हमे अपने कर्तव्य पर लगे रहने की बात रखी, राजू अग्रवाल ने सुमधुर गीत गाकर सबका उत्साह वर्धन किया, सन्निध विश्वनाथ राव जी ने भारत के सभी चारो दिशाओ के ब्रम्हनो को एक होकर सनातन धर्म के लिए कार्य करने की बात रखी अंत मे संकल्प शुक्ला जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे सनातन धर्म की रूप रेखा पर धर्म अनुरूप बात किये।
अंत में आभार सुनील दत्त मिश्रा ने किया और सभी को ब्राह्मण दिवस पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये दिये।
