

शहर सरकार की बागडोर अपने हाथ में लेने के लिए राजनीतिक जगत के लोगों में कसमसाहट है तो वही समाज सेवा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भी इस बार हाथ आजमाने की तैयारी में है। बिलासपुर महापौर का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है। महापौर चुनाव आरक्षण के बाद में राजनेताओं के अलावा समाज सेवी भी आगे आ रहे हैं । इनमें से एक नाम है गौ भक्त गोपाल कृष्ण रामानुज दास का। शहर का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो गोपाल को नहीं जानता।
गौ सेवक और गौ कथावाचक के रूप में उनकी शहर में पहचान है । पिछले 10 वर्षों से लगातार वे गौ सेवा एवं गौ कथा निशुल्क कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि पक्षकार समिति ने नारायणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष का भी दायित्व उन्हें सौंपा हैं ।
समाजसेवी के साथ-साथ वे अपने यादव समाज के प्रति अपने जिले के प्रति सदा सजग रहते हैं एवं सामाजिक कार्यो में भी उनकी गहरी रुचि और महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ।

यादव समाज के अलावा गौ सेवक संघ ने भी उनका नाम आगे किया है। गोपाल कृष्ण रामानुज दास भारतीय जनता पार्टी से महापौर का टिकट मांग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अगर उन्हें अवसर दिया तो निश्चित रूप से वे विजय होंगे इसका एक मात्र कारण है उनकी स्वच्छ छवि ।
गोपाल कृष्ण रामानुज ने कहा की बिलासपुर में रोड, नाली, बिजली ,पानी या अन्य समस्याएं तो रहती हैं जिसका निराकरण महापौर करता है लेकिन इसके अलावा बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जो महापौर को करने चाहिए जो मैं करूंगा , उसमें उनकी प्राथमिकता होगी सभी जीव जंतुओं की सेवा और उनका संरक्षण। साथ ही मरीज के साथ आने वाले और बाहर से आने वाले मरीजों के परिजन के रुकने की व्यवस्था और भोजन की व्यवस्था निशुल्क नगर निगम के द्वारा होनी चाहिए एवं गरीब व्यक्तियों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था नगर निगम द्वारा आवास की व्यवस्था भी होनी चाहिए इस और किसी का ध्यान नहीं जाता है आज जो गाय रोड पर उसकी सेवा नगर निगम कर सकता है पर पता नहीं क्यों नगर निगम नहीं करती।

ये उनके लिए बहुत ही सहज होगा जितनी भी गाय रोड पर होगी उसकी सेवा नगर निगम करेगा इस पर वे आवश्यक कार्य करने का दावा करते हैं एवं समाज और बिलासपुर वासियों को विश्वास दिलाता हूं । गोपाल कृष्ण रामानुज दास कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्ध किया है कि एक गौ देवक और सन्यासी एक कुशल प्रशासक बन सकता है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को इस बार पिछड़ा वर्ग से गोपाल कृष्ण रामानुज दास को मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाना चाहिए । यह पूरे शहर के लिए अनुकूल होगा।
