



विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था लायन क्लब बिलासपुर जो अपने 57 वर्ष पूर्ण कर चुकी है. क्लब अध्यक्ष अपने वर्ष के अंत मे वर्ष भर की सेवाओं क़ो देखते हुए अपने सदस्यो क़ो सम्मानित करते है2022-23 के अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलूजा सेकेंट्री सी ए रौनक अग्रवाल कोषाध्यक्ष हरभजन गंभीर द्वारा सदस्यों . के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही सेवा कार्यों हेतु सम्मानित किया परिवारिक माहौल संगीत मय से सभा प्रारम्भ हुई इस वर्ष भी लायन मनजीत सिंह अरोरा क़ो लायन ऑफ़ थे ईयर से सम्मानित किया गया मनजीत पूर्व मे लगभग 20 बार बेस्ट लायन से सम्मानित हो चुके है 32 वर्ष की सदस्यता मे 21बार क्लब के सर्वश्रेष्ठ सदस्य के रूप मे सम्मानित हुऐ सर्वश्रेष्ठ सदस्य का अवार्ड दिया गया.
पूर्व मे मनजीत अपनी सेवाओं के लिए कई बार लायन ऑफ़ रीज़न. एवम डिस्ट्रिक्ट मे सर्वश्रेष्ठ लायन से सम्मानित हो चुके है लायन इंटरनेशनल मल्टीपल से भी
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा करोना काल की सेवाओं क़ो देखते हुए सम्मानित किया इनका जीवन समाज सेवा मानव सेवा क़ो समर्पित है कई समाज कई संस्थाओ से सम्मानित किया गया
आज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सम्मान मे अवार्ड समारोह मे 2023-24अध्यक्ष लायन उमेश मुरारका सेकेंटरी सी ए नवीन अग्रवाल कोषाध्यक्ष मास्टर ऑफ़ सीर्मनी लायन प्रीतपाल बाली एवम देवेंद्र टुटेजा अन्य गडमान्य सदस्य सपरिवार बड़ी संख्या उपस्थित थे.
सभी सदस्यो को सम्मानित किया गया. विशेष तोर से लायन प्रितपाल बाली हरीश केडिया डॉ आर के खेत्रपाल किशन बुधिया देवेंद्र टुटेजा विनोद मित्तल प्रकाश अग्रवाल डॉ प्रदीप शुक्ला डॉ राजेश दुबे चरणजीत गंभीर अरविंद दीक्षित विमल केडिया रमेश अग्रवाल अनिल सलूजा दौलत खत्री शिव अग्रवाल डॉ अरुण शुक्ला अजीतपाल जुनेजा हर्ष पांडे नंदलाल पुरी नरेश लिख मनिया डॉ अभय ताम्रकार आदि सदस्यों का सम्मान

