आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला है केंद्रीय बजट- मिथिलेश केशरवानी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

आकाश दत्त मिश्रा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश केशरवानी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी बजट निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला बजट है बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है यह बजट महिलाओं, किसानों को मजबूत बनाने वाला बजट है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 हजार घरों की पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के रूप में पहचान की जाएगी। पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए 80 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके अलावा 2022 23 में 3.8 करोड़ घरों को, हर घर नल से जल, योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। अगर हम युवाओं की बात करें तो युवाओं के लिए 60 लाख नई नौकरियां सृजित की जाएंगी। पांच नदियों को जोड़ा जाएगा। महिला सशक्तिकरण के लिए तीन नई योजनाएं लाई जाएंगी। दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स में छूट प्रदान करने का यह निर्णय निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। यह बजट आम आदमी का बजट है किसान हितैषी बजट है, ऑर्गेनिक खेती, गरीबों का आवास, करोड़ों घरों में नल जल निश्चित रूप से गांव गरीब और किसानों महिलाओं तथा युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट प्रसंशनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!