यूनुस मेमन
रतनपुर,,,,धार्मिक नगरी रतनपुर में वार्ड नंबर 9 प्रधान मोहल्ला की महिलाओं के द्वारा आज एक शराब बेचने वाली महिला को 13 लीटर शराब के साथ पकड़कर रतनपुर पुलिस के हवाले किया मोहल्ले की महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा इनको पहले भी मना किया जा चुका था अगर यह हमारी बात मान रही थी इनके अवैध शराब बेचने से मोह्हले के साथ बाहरी लोगा का जमावड़ा बन गया था जिससे मोह्हले कि महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया था मोहल्ले की सारी महिलाएं एकत्रित होकर उक्त शराब बेचने वाली महिला को पकड़कर रतनपुर पुलिस के हवाले किया,रतनपुर पुलिस ने उक्त महिला के ऊपर आबकारी अधिनियम 34.2 के तहत कार्यवाही कि गई,
रतनपुर मे शराब कोचियों के द्वारा अवैध शराब का धंधा जोरो से फल फूल रहा है रतनपुर मे निजात अब नाम मात्र के लिए रह गया है जिससे मोहल्ले वासियों का रास्ते पर चलना दूभर हो गया है आए दिन शराबियों का जमावड़ा मोहल्ले मे लगा रहता है और इन शराबियों के द्वारा महिलाओं को छेड़छाड़ करना आम बात हो गई है, इतना ही नहीं मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे नसे कि गिरफ्त मे आने लगे हैं,जिससे लूट मार कि घटना भी अब बाई पास रोड मे होने लगी है नशे के सौदागरो के ऊपर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है निजात के नाम पर महज दिखावा रह गया है और जगह जगह दिवार पर निजात का विज्ञापन देखने को तो मिलता है इन्हीं सब समस्यायों को लेकर आज वार्ड नंबर 9 की महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया और सभी महिलाओं ने मिल कर शराब बेचने वाले कोचिये बृहस्पति बाई पति मनोहर 27 वर्ष को 13 लीटर शराब के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया इन महिलाओं का कहना है कि अगर पुलिस हमारे मोहल्ले में शराब कोचियों पर कार्यवाही नहीं करेंगे तो हम सभी महिलाएं आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन भी करेंगे,