हजरत सैयद पीर मोहम्मद शाह रहमतुल्ला अलेह और हजरत सैयद नूर मोहम्मद शाह रहमतुल्लाह अलेह का 42 वा सालाना उर्स मुबारक आज शुक्रवार को पूरे अकीदत के साथ मनाया जाएगा। सिटी कोतवाली थाना के पीछे तेलीपारा गली नंबर 2 मैं सुबह से ही कुरान खानी एवं संदल चादर का प्रोग्राम है। शाम को यहां आम लंगर का आयोजन किया जाएगा। खादिम अमरदीप नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि कौमी एकता की मिसाल इस उर्स में दूर-दूर से जायरीन शामिल होने पहुंचते हैं। इस बार भी पूरी अकीदत के साथ सालाना उर्स मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।