मध्य नगरी निवासी मोहम्मद शमीम खान का बुधवार दोपहर ह्रदय गति रुक जाने से देहांत हो गया। वे मरहूम पत्रकार अजीम खान के पिता थे। उनकी मय्यत गुरुवार सुबह 10 बजे उनके मध्यनगरी, खपरगंज स्थित निवास से तालापारा कब्रिस्तान के लिए उठेगी।
राज्य परिवहन निगम के पूर्व कर्मचारी एवं पत्रकार मोहम्मद शमीम खान उम्र 69 साल का आज दोपहर बाद इंतेक़ाल हो गया है।इनकी मय्यत कल सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान मध्यनगरी चौक खपरगंज से ख़ामोशगंज तालापारा के लिए रवाना होगी। वे पत्रकार स्वर्गीय अज़ीम खान के पिता एवं पत्रकार ताहिरा खान के पति थे।