


फेसबुक की दोस्ती युवती के लिए आफत साबित हुई ।बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती का फेसबुक के जरिए पन्ना में रहने वाले कृष्णा राम यादव उर्फ सुदामा यादव से दोस्ती हुई थी। 23 मार्च 2023 को अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए युवती ने बताया कि करीब 7 माह पहले सुदामा से उसकी जान पहचान फेसबुक के जरिए हुई। फिर दोनों ने व्हाट्सएप का नंबर एक्सचेंज कर लिया और व्हाट्सएप के जरिए दोनों के बीच चैट होने लगी। बातचीत के दौरान कथित रूप से सुदामा यादव ने युवती से प्रेम का इजहार किया, जिसे युवती ने नकार दिया। कहते हैं इसके बाद से ही चोट खाए आशिक ने तमाम सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से उसे गंदी गंदी गालियां देते हुए उसके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक फोटोग्राफ्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया।
इधर शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह मध्यप्रदेश के पन्ना में रहता है। इसके बाद सरकंडा पुलिस की एक टीम पन्ना पहुंची जहां आरोपी राम कृष्ण यादव उर्फ सुदामा यादव ग्राम कुंडा, यादव मोहल्ला, शाह नगर, पन्ना मध्य प्रदेश से पकड़ा गया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
