रतनपुर के चर्चित मामले में पुलिस अब लगातार जख्म पर मरहम लगाती दिख रही है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद एक तरफ जहां पीड़ित महिला को जमानत मिल गई, वहीं अब रेप पीड़िता की शिकायत पर उसे धमकाने के मामले में दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित युवती के साथ बलात्कार करने वाले आफताब मोहम्मद के जेल चले जाने के बाद इस मामले में समझौता करने के लिए रेप पीड़िता को 5 लाख रुपये लेकर केस वापस लेने धमकाया गया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। मोबाइल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत मिलने के बाद पुलिस ने बलात्कारी आफताब मोहम्मद के अब्बू फैज मोहम्मद और अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है।
फैज मोहम्मद भाजपा के पार्षद हकीम मोहम्मद का भाई है । बताया जा रहा है कि पूरा परिवार रेप पीड़िता को तरह तरह से धमकाता था। फोन पर भी धमकाने की बात सामने आयी है, जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़िता ने पुलिस को सौंपी है। वहीं पीड़िता ने यह भी कहा कि उस पर दबाव बनाकर उससे शपथ पत्र भी लिया गया है।
कथित रूप से पैसे लेकर बलात्कारी की मदद करते हुए रेप पीड़िता की मां पर काउंटर एफ आई आर दर्ज करने के बाद अब पुलिस बैकफुट पर है। एक के बाद एक हो रही कार्यवाहियो में अब पुलिस अपनी गलतियां सुधार रही है।
इधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने बाकायदा इस मामले में पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड पार्षद हकीम मोहम्मद और फैज मोहम्मद की बहन एवं आरोप लगाने वाले 10 साल के बच्चे की मां के खिलाफ भी शिकायत की थी, फिलहाल उनका नाम आरोपियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल जांच जारी है और संभव है कि आरोपियों की सूची में कुछ और नए नाम जल्द ही जोड़े जाए।