इन दिनों भले ही अरपा नदी लगभग सुखी हुई है , लेकिन इसी दौरान अरपा नदी में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गई । यह बच्चे अपने मामा के साथ नदी में नहाने गए थे। मामा उनके उनसे कुछ दूर चला गया तो एक बच्चा नदी में उतर गया और डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए 13 साल की लड़की भी नदी में उतरी और दोनों गहराई में समा गए। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
ग्राम लारी पारा निवासी लव कुमार साहू शनिवार को नहाने के लिए अरपा नदी जा रहा था। इस दौरान उसके साथ उसका 6 साल का भांजा देवेंद्र साहू और उसका बड़ा भाई लक्ष्य साहू साथ हो लिए। साथ ही बुआ की बेटी पूनम साहू भी नहाने के लिए इनके साथ चल पड़ी। तीनों बच्चों को शौच कराने के लिए बिठाकर लव साहू थोड़ा दूर चला गया। इसके बाद बच्चे पानी में उतर गए। तभी 6 साल का देवेंद्र पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए 13 साल की पूनम दौड़ कर नदी में उतरी और वह भी गहराई में समा गयी। देखते ही देखते दोनों बच्चे आंखों से ओझल हो गए । पल भर में यह हादसा हो गया ।
जब लव कुमार लौटा तो दो बच्चे देवेंद्र और पूनम नहीं थे। कुछ देर बाद उसे दोनों के डूब जाने की जानकारी मिली। उसने दोनों बच्चों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन दोनों नहीं मिले।
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम सांगली निवासी देवेंद्र साहू का कोटा के लारी पारा में ससुराल है। गर्मी की छुट्टी में उसके दोनों बेटे देवेंद्र साहू और लक्ष्य साहू मामा के घर आए थे । बरद्वार निवासी पूनम साहू भी छुट्टी मनाने गांव आई थी । इसी दौरान यह हादसा हो गया। आसपास के लोगों को जानकारी होने के बाद सब ने बच्चों को ढूंढने की काफी कोशिश की। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया है।