अपराध करेंगे, मगर नाम नहीं बताएंगे, अपना झूठा नाम बताने वाले शातिर आरोपी के खिलाफ लगी एक और अतिरिक्त धारा

26 मई की तड़के निराला नगर निवासी गिरीश पांडे के घर घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ किया था। इस मामले में कमल सोनी, ओम सोनी और नानू निषाद को तार बाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया था । इधर नई जानकारी यह है कि मामले में खुद को कमल सोनी बताने वाला आरोपी दरअसल कमल कश्यप है। उसने पहले भी कई अपराध किए थे, इसलिए उसका नाम कहीं गुंडा सूची में ना आ जाए इस डर से उसने पुलिस को अपना असली नाम नहीं बताया था। अपने साथी ओम सोनी को आधार बनाकर उसने अपना नाम कमल सोनी बता दिया था। जब पुलिस को सच्चाई का पता चला तो पुलिस ने डेढ़ होशियार आरोपी पर अलग से आईपीसी की धारा 201 जोड़ दी। आरोपियों को 15 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!